Renowned gynecologist Dr. Akanksha Loomba shares her insights on balancing a…
मधुराज टेस्ट.ट्यूब बेबी सेन्टर- निरूसन्तान दम्पत्तियों का वरदान
सन् 2000 से कार्यरतए मधुराज टेस्ट. ट्यूब बेबी सेन्टरए निरंतर जो सफलता की ओर अग्रसर हुआ हैए तब से आजतक उसने मुड कर नहीं देखा। हजारों मरीजों को लैप्रोस्कोपीए आई0यू0आई एंव आई0वी0एफ0 ;टेस्ट.ट्यूब बेबीद्ध विधि द्वारा लाभ प्राप्त हो चुका है और हर तरफ से निराशा प्राप्त होने वाली दम्पत्तियों के लिए आई0वी0एफ0 विधि एक वरदान साबित हुई है। यह विधि सन् 2001 में हमारे सेन्टर में आरम्भ हुई और तब से लेकर अब तक निरूसन्तान दम्पत्ति लाभान्वित हो चुकें है।
आई0 वी0 एफ0 यानि कि टेस्ट ट्यूब बेबीेेे जिसका मतलब होता है कि जो प्रक्रिया बांझ स्त्री के शरीर मे होने मे असमर्थ है
अथवा किसी कारणवश बच्चा आने मे दिक्कत होती है तो इस अवस्था मे औरत का अण्डा एंव आदमी के बीज
को बाहर आपस मे मिलाकर भू्रण बनाकर स्त्री के गर्भ मे रोपित ;म्उइतलव ज्तंदेमितद्ध करते है। यह विधि
निम्नलिखित परिस्थितियो मे करते है- जिनमे दोनो नलियां बन्द होती है तथा लैप्रोस्कोपी द्वारा नलियो का खुलना
सम्भव नही होता है, नलियो मे जन्मजात कमी होती है, जिनमे टी0 बी0 व एण्डोमीट्रियोसिस से ग्रसित कमजोर
नलियां होती है अथवा नलियां नही होती है। (जन्मजात/एक्टोपिक प्रिगनेन्सी के आपरेशन के बाद) जिनकी पहले
नसबन्दी हो चुकी हो तथा नलियो का खुलना सम्भव ना हो या जिन स्त्रियो मे ओवरी मे समय से पहले अण्डा
बनाने की क्षमता खत्म हो जाती है। इसके अतिरिक्त जिन पुरूषों मे शुक्राणुओं
की मात्रा कम होती है या बनावट व चाल में कमीं होती है उनके लियें प्ब्ैप् क्रिया वरदान है।इसके अलावा
जिनमे कई आई0 यू0 आई0 असफल हो चुके हो या बाॅझपन का कोई
कारण न पता चल सका हो उनमें भी यह विधि लाभदायक साबित हुई हंै।
आई0 वी0 एफ0 विधि की सफलता दर 20.25 प्रतिशत होती है। इक्सी की सफलता दर 40 प्रतिशत तक है।
पहले इसे उन मरीजों में करते थे जिनमें अत्यधिक कम शुक्राणु अथवा शुक्राणु के निकलने के रास्ते में बाधा
होती है परन्तु अब यह विधि सामान्य मरीजों में भी करतें हैं क्योंकि इसकी सफलता दर टेस्ट ट्यूब बेबीेेे
(आई0 वी0 एफ0) की सफलता दर से अधिक होती है।
बांझपन अब कोई ऐसा दोष नहीं है जिसका इलाज असम्भव हो। प्रजनन तकनीकों के अत्याधुनिक
उपायों के माघ्यम से निःसन्तान को सफल इलाज सम्भव व सहज हो गया है साथ ही इस इलाज में कम खर्च पैकेजेस बनाए गय हैं जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इसका लाभ उठा सके।
मधुराज टेस्ट. ट्यूब बेबी सेन्टर हर निरूसन्तान दम्पत्ति के अंधकारमय जीवन में आशा की किरण बनकर उभरा है और इस अभिशाप को मिटाने हेतु कटिबद्ध है।
This Post Has 0 Comments